दीवार गिरने से माँ सहित दो मासूम घायल


ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में रविवार दोपहर बच्चों के साथ कच्चे घर मे सो रही मां पर अचानक मिट्टी की दीवाल गिर गई जिसमें दो मासूमों सहित मां की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला मुख्यायल रेफर कर दिया।

थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी 33 व उनकी 3 वर्षीय पुत्री अंशिका व 5 वर्षीय पुत्री मोहिनी देवी मिट्टी के घर मे चारपाई पर दोपहर में सो रही थी।

इसी बीच बरसात में भीग चुकी दीवाल अचानक तीनो के ऊपर गिर गई।अचानक दीवाल गिरने से घर के बाहर मौजूद परिजनों ने मिट्टी निकालकर तीनो को बाहर निकालकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया जहां मौजूद एक मात्र फार्माशिस्ट दिनेश चंद्र गुप्ता ने  हालत गंभीर देख तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post