अनुदेशक एसोसिएशन ने जताया दुःख


मोहम्मदी-खीरी। मोदी-योगी के वादा खिलाफी से मायूस मिर्जापुर के एक शिक्षा अनुदेश के द्वारा आत्महत्या कर लेने पर यहां के उच्च प्राथमिक अनुदेश शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवं अनुदेशको ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतक शिक्षा अनुदेशक राकेश पटेल जो ब्लाक बलिया मिर्जापुर के निवासी है, की आत्मा की शान्ती के लिये प्रार्थना की।

वही इन लोगो ने कहा कि योगी-मोदी की वादा खिलाफी से तंग आकर आत्महत्या करने वाले अनुदेशको का बलिदान बेकार नहीं जायेगा।

जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है इनका चेहरा बेनकाब हो चुका है। शिक्षा मित्र और अनुदेशक इन आकाल मौतो का बदला 2019 के चुनावो में सूत समेत लेगे।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم