ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में बीती रात शौच गयी वृद्धा को अज्ञात
वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
काफी देर तक घर वापस न पहुँचने पर परिवाजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो
उक्त बृद्ध महिला सड़क के किनारे जख्मी पड़ी थी लोंगो ने ज्यों ही एम्बुलेंस के लिये
फोन किया तब तक उसकी मौत हो गई।
ग्राम कबीरपुर निवासी कान्ति देवी (80) पत्नी सधई भार्गव बीती देर सायं
सड़क के किनारे शौच को गई हुई थी जिनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से
गंभीर रूप से घायल हुए कांति देवी सड़क किनारे ही पड़ी रही। काफी देर तक घर न पहुचने
पर परिवारीजन उनकी खोजबीन शुरू कर दी।
काफी खोजबीन के बाद उनके पड़ोसी वारिस अली जो शौच को जा रहे थे उनको सड़क के
किनारे घायल अवस्था मे जब कांति देवी को देखा तो परिजनों को सूचित करके एम्बुलेन्स
को सूचना दी।
एम्बुलेन्स आती उससे पहले ही कांति देवी की मौत हो गई। अचानक हुई मौत से
परिवार में ईद की खुशियां मातम में बदल गई। फिलहाल परिवारिंजों ने दूसरे दिन पुलिस
को सूचना दिए बगैर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق