निघासन-खीरी। रिपोर्टिंग पुलिस चैकी झंडी क्षेत्र में एक छात्रा के साथ
छेंडछाड करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान भेजा है। झंडी पुलिस
चैकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी सोने चांदी की दुकान है।
उसकी दुकान के पडोस में कपड़े की दुकान है। उसकी 10 वर्षीय कक्षा पांच की
छात्रा बाहर हास्टल में पढ़ती है। वह स्कूल की यूनीफार्म का कपड़ा लेने के लिए अपने
पिता की दुकान पर आई। उसके पिता ने उसे पड़ोस की दुकान पर कपड़ा खरीदने के लिए भेज
दिया।
आरोप है कि दुकानदार उसे छत के ऊपर कपड़ा दिखाने के बहाने से बुला ले गया
और छत के ऊपर की बिजली बंद करके उसके साथ छेंडछाड करने लगा। छात्रा किसी तरह से
उसके चंगुल से छूटकर आई और अपने परिवार वालों को बताया।
मामला दो समुदाय के बीच जुडा होने के कारण पुलिस ने इस मामले में पास्को
एक्ट और छेडछाड की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। शनिवार को पुलिस
ने आरोपी का चालान भेजा है।
Post a Comment