ईसानगर-खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चैकी
खमरिया के कस्बे में बीती रात चोरों ने घर मे घुसकर आगे बनी मोबाइल शॉप में नकब
लगाकर नकदी समेत हजारों के मोबाइल व अन्य सामान चुरा ले गये।
सुबह पहुँचे शॉप के मालिक द्वारा जब दुकान खोली तो पीछे की दीवाल पर नकब
लगी देख दंग रह गया।घटना की सूचना चैकी पुलिस को देने के बाद पुलिस जांच में जुट
गई है। चैकी क्षेत्र के कस्बा खमरिया के इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के पास अनूप
वर्मा के मकान में स्थित वर्मा मोबाइल सेंटर में घर मे किसी के न होने पर घर मे
घुसकर चोरों ने दुकान की दीवाल में नकब लगाकर उसमे रखें 8000 रुपये नकदी समेत 8
मोबाइल, ईयर फोन, चार्जर समेत अन्य हजारों का सामान चुरा ले गये।
सुबह जब दुकान खोलकर अंदर घुसे सोम पांडेय ने सुबह डायल 100 को सूचना
दी।मौके पर पहुँची डायल 100 ने दुकान मालिक से तहरीर लेकर चैकी पुलिस को सूचना
दी।सूचना पाकर चैकी पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment