होटल मे चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया भण्डाफोड़





लखीमपुर-खीरी। जिले की पलिया कोतवाली क्षेत्र मे पुलिस ने एक होटल मे चल रहे सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान होटल से तीन लड़कियो और चार लड़को को गिरफ्तार किया है।

रविवार को कोतवाली पलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा पलिया मे स्थित एक लाज में पहुँच कर लाज की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लाज के तीन अलग-अलग कमरों से तीन महिलाओं को तीन पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। पकड़े गए पुरुषो मे सैफ अली (22) पुत्र खालिद हुसैन निवासी शिवपुरी थाना निघासन, राजेश सिंह (25) पुत्र मिलाप सिंह निवासी दीवान टांडा थाना भीरा, प्रदीप (38) गर्ग पुत्र सुंदर लाल गर्ग निवासी थाना पलिया शामिल है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप, मादक पदार्थों का तस्कर है तथा नेपाल राष्ट्र में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा माह मार्च में ही छूट कर आया है। पुलिस ने लाज के मैनेजर अमर पाल लोधी पुत्र काशी राम निवासी बर्गदा थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत व मोहित कुमार कश्यप पुत्र श्याम किशोर निवासी त्रिलोकपुर थाना पलिया को भी मौके से गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक पलिया ने बताया कि पकड़े गए लोगो के विरुद्ध थाना पलिया मे अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 2/3/7  के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post