ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर कीे रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया में
बीती रात परिवार से आहत युवक ने कुएं में कूदकर असफल आत्महत्या करने की कोशिश की
जिसको आस पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उसकी जान तो बचाई पर
दूसरे दिन सुबह पिता व भाई से विवाद के बाद चैकी पहुँच गया।
चैकी क्षेत्र के ग्राम सभा अल्लीपुर मजरा तमोलीपुर निवासी सुनील चैरसिया
पुत्र कंठी पारिवारिक कलह के चलते बीती शुक्रवार की रात अचानक आत्महत्या करने की
नीयत से घर के बाहर स्थित कुएं में कूद गया जिसको देख आस पडोस के लोगों ने काफी
मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
मामला यही शांत नहीं हुआ दूसरे दिन सुनील मरने की नीयत से शराब पीने की
इच्छा जताई तो पिता कंठी व भाई गिरीश ने उसको मना किया जिससे नाराज होकर वह आपस मे
मार पीट करने के बाद दोनों ने डायल 100 को फोन करके बताया। सूचना पाकर मौके पर
पहुँची डायल 100 पुलिस ने उसे चैकी पहुँचा दिया।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق