तेज रफ्तार बस पलटी, दो दर्जन से अधिक लोग घायल





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटौली-ढखेरवा रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस सिसैया चैराहे से कुछ ही दूरी पर उस समय पलट गई जब वह कटौली से खचाखच सवारियां भरकर ढखेरवा के लिए जा रही थी।

ईसानगर सिसैया रोड पर स्थित बजरंग शुगर इंडस्ट्रीज के पास तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर बस सड़क के किनारे जाकर पलट गई। अचानक पलटी बस को देखकर आस पड़ोस के लोगों ने तत्काल ईसानगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बस में मौजूद लगभग पांच दर्जन सवारियों को बाहर निकलवाकर घायलों को अस्पताल भेजा।

थाना क्षेत्र के कटौली ढखेरवा रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस सुबह कटौली से लगभग पांच दर्जन सवारियां भरकर अपने गंतब्य को रवाना हुई कि सिसैया से कुछ ही दूरी पहले बजरंग शुगर इंडस्ट्रीज के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने सभी सवारियों को बस से निकालकर घायल राजाराम पुत्र ओमकार निवासी डेहुवा कोतवाली धौरहरा, गुड्डी पत्नी अताउल्लाह रमनगरा, उस्मान पुत्र अब्दुल खालिद निवासी धौरहरा, शिवकुमार पुत्र रामादल निवासी सोहरिया ईसानगर, श्रवण पुत्र नन्हकू मुखलिशपुर, महेंद्र पाल दुर्गापुर पड़री एवं निशा बेगम पत्नी हनीफ निवासी बहराइच को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईसानगर में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देखकर डाक्टरों ने उस्मान पुत्र अब्दुल खालिद व निशा बेगम पत्नी हनीफ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم