सात दिवसीय राम कथा का हुआ समापन





मोहम्मदी-खीरी। नगर के संतोषी माता मंदिर प्रांगण में सामाजिक संस्था सोशल पीपुल्स सोसायटी द्वारा 10 जून से 17 जून तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का कार्यक्रम संपन्न हो गया। संगीतमय श्रीराम कथा स्वामी परमात्मा नंद परमहंस महाराज जी (काशी) व पूज्य माता सच्चिदानंद (हरिद्वार) द्वारा की गई।

कथा व्यास स्वामी परमात्मा नंद परमहंस महाराज ने कहा कि कथाओं का सार व्यक्ति के मन को संपादित कर उन्हें धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, कथा व्यास पूज्य माता सच्चिदानंद जी ने कहा कि .मन को साधना ही साधना का सार हैए इस लिए हर कार्य को मन से करना चाहिए।

कथा के मुख्य यजमान सोशल पीपुल्स सोसायटी के संस्थापक बीएल द्विवेदी ने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि ईश्वर की कृपा से ही ऐसे धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ है। श्रीराम कथा मे सोशल पीपुल्स सोसायटी की जिला संगठन मंत्री व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत झाँकियोँ व भजनों पर श्रद्वालु जमकर झूमें कथा संपन्न होने पर विश्व शांति व सामाजिक भाई चारा के लिए हवन यज्ञ कराकर संस्था द्वारा आयोजित भंडारे मे हजारों श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, नगर पालिका अध्यक्ष सन्दीप मेहरोत्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी, पंडित राधेश्याम शर्मा, धीरेंद्र कुमार शुक्ला, सुमित, अमित सिंह कुशवाहा, कृष्ण मुरारी आदि लोग मौजूद रहे।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم