निघासन-खीरी। कस्बे की झंडी रोड पर स्थित नंदीश्वर बाबा मेला मैदान में
आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच निघासन को 14 रनों से हराकर पलिया ने
जीत लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ सपा नेता आफताब आलम ने फीता काटकर किया। कस्बे के
नंदीश्वर बाबा पर स्थित मेला मैदान में टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय
लिया। क्रिकेट का शुभारंभ निघासन और पलिया की टीम के बीच खेला गया। पहले वैटिंग
करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 169 रन बनाए।
निघासन ने पहले ओवर में दो विकेट का नुकसान झेलना पड़ा। पलिया टीम का मैन
आफ द मैच नाजिर रहे। निघासन टीम के मोहित ने 57 रन की पारी के बावजूद निघासन की
टीम को हार का सामना करना पड़ा। कमेंट्री संदीप मौर्य, विमल और अरविंद ने किया।
बांबे जेंट्स ब्यूटी पार्लर के प्रोपाइटर रियाज हबीबी ने कहा कि इन
आयोजनों से प्रतिभा में निखार आता है। अंप्पायरी हनी सिंह ने किया। इस दौरान रियाज
हबीबी, धीरज, धु्रव अंकित, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment