भाजपा ने चार साल मे दिए दस करोड़ कनेक्शन : टेनी





तिकुनियां-खीरी। सांसद अजय मिश्र टैनी ने कहा कि वर्ष 2019 तक सभी घरों में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जायेंगे। बीते 67 साल में सरकार ने 11 करोड़ लोगों को गैंस कनेक्शन दिए थे। हमारी सरकार ने चार साल में दस करोड़ कनेक्शन दिए है, सरकार की मंशा है कि प्रत्येक घरों में रसोई गैस कनेक्शन हो। इस अवसर पर कस्वे के व्यापारी, इलाके के प्रधान व उपभोक्ता मौजूद रहे।

खीरी सांसद अजय मिश्र कस्वा स्थित मंडी समिति के निकट एक एच पी गैस एजेंसी कार्यालय के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे उन्होंने कहा कि भारत के हर घर मे रसोई गैस पहुँचाकर लोगो के जीवन को खुशहाल बनाना ही भाजपा का लक्ष्य है। भारत का हर घर पक्का हो, शौचालय व बिजली हो, स्वास्थ्य सुविधा हो, सड़के हो इस योजना पर हमारी सरकार काम कर रही है।

उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत सीता देवी, फरजाना, सुशील देवी, परमजीत कौर, लखपत्ता, सूरज कुमारी को निःशुल्क गैस कनेक्शन भी दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग, मलूक सिंह, बलभद्र गुप्ता, रामप्रवेश गौतम, रोहताश अग्रवाल, अजय गर्ग, रमेश अग्रवाल, शकील अहमद, आशीष अवस्थी, जितेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

तिकुनियां से संतोष मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم