02 को खीरी आयेंगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री





लखीमपुर-खीरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय भ्रमण पर 02 जून को जनपद में आ रहे है।

भ्रमण के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद क्षेत्र के लोगों तथा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को जानेंगे तथा उचित समाधान करायेंगे।

पी0सी0सी0 सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को कस्ता विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे ग्राम नगरा में सभा को सम्बोधित करने के बाद दोपहर 12.30 बजे ग्राम भीखमपुर में अमर शहीद स्व0 राज नरायन मिश्र क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ करने के बाद 1.30 बजे ग्राम डोकरपुर में, 2.00 बजे ग्राम लक्षमननगर में, 2.30 बजे ग्राम रामपुर में, 3.00 बजे ग्राम बंधिया, 3.30 ग्राम जगना, 4.00 बजे ग्राम परसेहरा, 4.30 ग्राम फत्तेपुर, 5.00 ग्राम कल्लुआमोती तथा सायं 6.00 बजे ग्राम मैगलगंज में सभाओं को सम्बोधित करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post