युवक की पीट-पीटकर हत्या





निघासन-खीरी। एक माह पहले किशोरी भगाने के शक में एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर गांव के ही कुछ लोगों ने उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपने घर से मौसी के घर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उधर मृतक की मां गीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पिटाई से घायल हुए राममिलन का पूरा परिवार झाड़ फूंक कराने के चक्कर में पडा रहा। गांव सुरजी पुरवा निवासी गीता देवी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा राममिलन रविवार शाम करीब पांच बजे लोनियन पुरवा स्थित अपनी मौसी मीना देवी के घर पैदल जा रहा था।
         
सुरजी पुरवा गांव से कुछ दूर जाने पर कुछ लोग आए और उसकी जमकर लाठी डंडों से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर उसकी मां गीता मौके पर पहुंची और मरणासन्न स्थित में उसे लेकर अपनी बहन मीना देवी निवासी लोनियन पुरवा के घर लेकर चली आई। वहां पर प्राइवेट डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गीता ने बताया कि एक गांव की किशोरी करीब एक माह पहले कहीं चली गई थी।

किशोरी के परिवार वालों को शक था कि मेरे मृतक बेटे राममिलन ने किशोरी को भगाया है। उसके कई दिन बाद किशोरी घर भी आ गई थी। उसने राममिलन के भगाने वाली बात से भी इंकार किया था। गीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने सुरजी पुरवा निवासी जगमोहनए रमेश और रामाधीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गीता देवी ने बताया कि गांव लोनियन पुरवा निवासी उसके पति लल्ला की मौत करीब 16 साल पहले बीमारी के चलते हो गई थी। वह अपने बेटे राममिलन को लेकर गांव सुरजी पुरवा चली गई थी और उसने दूसरा विवाह रतीराम से कर लिया था। किशोरी के भगा ले जाने के शक में राममिलन की एक गांव के ही तीन लोगों ने जमकर पिटाई करते हुए मरणासन्न स्थित में पहुंचा दिया थाए जिससे उसको चोटे भी आई थी।

आरोपियों के डर से राममिलन ने कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई थी। आरोपियों ने शनिवार को राममिलन और उसकी मां गीता देवी से मारपीट करने का सुलह भी लिखवा लिया था।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post