पीड़ित को पता भी नही और बगैर जांच किये हो गया निस्तारण





मोहम्मदी-खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पीडितों की हर समस्या को एक ही प्लेटफार्म पर एकत्र कर उनका शीघ्र निस्तारण करने के लिए जनसुनवाई प्रणाली की व्यवस्था की है, लेकिन पीडितों की दर्ज शिकायतों का बिना जांच किये निस्तारण विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कब कर दिया जाता है, यह पीडितों को भी पता नही चलता।

थाना पसगवां के ग्राम दरियाबाद कर्म हुसैन के सुरेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा है कि उसने आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन एवं डाक द्वारा कई बार अपनी शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि उन शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी सांठ-गांठ कर बिना गांव जाकर बिना जांच किये झूंठी आख्या लगाकर उनका निस्तारण कर दिया जाता है।

पीडित ने कई बार इस परिप्रेक्ष्य में क्षेत्रीय विधायक के पैड लगाकर भी शिकायत की पर कोई कार्यवाही नही हुई। पीडित ने मांग की है कि उसकी दर्ज शिकायतों की पुनः जांच कराकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post