मोहम्मदी-खीरी। बुधवार की रात पसगवां क्षेत्र के ग्राम उधन्नापुर में दो
सगे भाइयो की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी। दोनो बच्चों की मौत से परिजनों का रो
रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के ग्राम उधन्नापुर में संजीत कुमार अपने पुत्र और पुत्रियों को
साइकिल पर बैठाकर घर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे
संजीत कुमार और उसकी पुत्री दूर जाकर गिरे
तथा दोनों पुत्र जो साइकिल की कैरियर पर बैठे थे वह ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
अमनदीप व पवनदीप पुत्रगण संजीत कुमार जानवर के लिए भूसा लेने साइकिल से
गये थे। भूसा लेकर वापस अपने घर दोनों भाई आ रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार आ
रहे ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर दोनों की मौत हो गयी।
सूचना पाकर आनन फानन में दलबल के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह
रघुवंशी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। दोनों सगे भाईयों की मौत से परिजनों में कोहराम
मचा हुआ है।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment