चार्जिंग लगाते समय फटी बैट्री, बालक झुलसा





मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली क्षेत्र की अमीरनगर चैकी अंतर्गत ग्राम मगदापुर में आठ वर्षीय बालक की बैटरी चार्जिंग लगाते समय बैटरी फट जाने से काफी तेज धमाका होने से बैटरी फट गयी, जिससे बालक की दोनों आंखो में गंभीर चोटें आयीं है, तथा चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है। घायल बालक को प्राथमिक उपचार के बाद शाहजहांपुर भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

ग्राम मगदापुर के राममूर्ति शुक्ला का आठ वर्षीय पोता हिमांशु शुक्ला जो कि चार्जर से 12 वोल्ट की बैटरी चार्जिंग पर लगाई, चार्जिंग पर बैटरी धोखे से विपरीत धारा में जुड गयी, जिससे कुछ समय पश्चात बैटरी में तेज धमाका होने से हिमांशु की दोनो आंखों घायल हो गयीं तथा चेहरे भी काफी झुलस गया है।

एकाएक तेज धमाका होने से घायल बालक के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल बालक के परिजन उसे जिला शाहजहांपुर ले गये। 

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم