पलिया मे फिर सक्रिय हुआ बाइक चोर गिरोह





पलियाकलां-खीरी। नगर में कुछ दिनों से एक बार फिर मोटर बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है जिसने इस माह में अभी तक लगभग तीन से चार मोटरसाइकिल चोरी की है।

बताते चलें कि सोमवार को पूर्व सभासद मोइनुद्दीन खां कि तहसील परिसर से मोटरसाइकिल चोरी हुई। वही मंगलवार को नगर के मोहल्ला बाजार प्रथम में किराए के मकान में रहने वाले पप्पू राम राणा पुत्र रामनाथ राणा निवासी पचपेड़ा चंदन चैकी है जिन्होंने मोहल्ला बाजार प्रथम में किराए पर मकान ले रखा था।

उन्होंने बताया कि वह अपने मकान में बाइक खड़ी करके अंदर गए और मात्र 10 मिनट के अंदर वापस आ कर देखते हैं कि उनकी मोटरसाइकिल यूपी 31 एके 2405 घर के बाहर नहीं खड़ी हुई है।

उन्होंने आस-पास के लोगों से काफी पूछताछ की लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं मिल सकी जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पलिया में मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर दी।

पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post