पन्द्रह हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा




लखीमपुर-खीरी। जनपद में कुख्यात एवं इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जाने के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी लखीमपुर नगर द्वारा गठित टीम ने पन्द्रह हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आदर्श उर्फ मुलायम पुत्र शिव कुमार निवटोढकपुर थाना खीरी को मुखबिर की सूचना पर सीतापुर-लखीमपुर रोड पर स्थित जल भवन के पास मध्य रात्रि में गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी कई वाहन चोरी के मुकदमों में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पन्द्रह हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा घोषित किया गया था।

लखीमपुर से मो0 असलम की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post