ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र एक गांव मे सोमवार की रात बदमाशों ने
जमकर कहर ढाया। बदमाशों ने धावा बोल कर सर्राफा के घर रखे आभूषणो समेत नकदी व अन्य
सामान लूट ले गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मे मौका मुआयना कर रिपोर्ट
दर्ज कर ली है।
मूसेपुर गांव के निवासी राजेश कुमार रस्तोगी की सोना चांदी की दुकान
खमरिया कस्बे मे कर रखी है। राजेश के अनुसार सोमवार की रात करीब दो बजे आधा दर्जन
बदमाश दीवार फांद कर घर मे घुस गये और घर मे सो रहे राजेश के पिता भोले, भाई
दिनेश, मां व बहन पूनम पत्नी रूपा को बदमांशो ने तमंचे की नोक पर ले कर मार पीट व
लूटपाट करने लगे।
राजेश के अनुसार बदमाशो ने लाकर
तोड़ कर 9 हजार पांच सौ नकदी समेत 2 किलो चांदी व 30 ग्राम सोना उठा ले गये। इस
दौरान बदमाशों ने घर मे जमकर तंडाव मचाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आलोकमणि
त्रिपाठी ने मौका मुआयना कर संभावित जगहों पर बदमाशो की तलाश के लिए दबिश दी लेकिन
सफलता नही मिली।
प्रभारी निरीक्षक आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया
गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق