ढोल बजवाकर पुलिस ने चस्पा किया कुर्की वारंट





मोहम्मदी-खीरी। कोर्ट मे हाजिर न होने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने ढोल नगाड़े बजाकर कोर्ट से जारी कुर्की वारंट लेकर आरोपी के घर नोटिस चस्पा कर दिया है।

नगर के मोहल्ला बाजार गंज निवासी रामकुमार गुप्ता पुत्र गंगाराम गुप्ता के विरुद्ध धारा 138 एनआई एक्ट के तहत एक मामला मोहम्मदी के कोर्ट में विचाराधीन चल रहा था।  पिछली कई पेशियों से आरोपी रामकुमार गुप्ता जानकारी होने के उपरांत भी जानबूझकर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था। कोर्ट ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए रामकुमार गुप्ता के विरूद्ध कुर्की वारंट जारी करने का आदेश पारित किया है।

पुलिस ने नगर में ढोल पीटकर रामकुमार के दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान एसएसआई देशपाल, कस्बा इंचार्ज जेपी यादव सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस द्वारा आरोपी के घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم