लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू0मा0) शिक्षक संघ
लखीमपुर का प्रतिनिधि मंडल ’जिलाध्यक्ष
विनोद मिश्रा के नेतृत्व में जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह से मिला और उनको आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह
से मांग की कि जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर शीघ्र
पदोन्नति की जाए, एनपीआरसी पदों पर नियम संगत चयन किया जाए, कई विकास क्षेत्र जैसे
पसगवां, मितौली एरमियाबेहड़, बांकेगंज, पलिया, धौराहरा आदि में नियमानुसार सुसंगत
चयन नहीं हुआ है। सत्र 2015 के प्रधानाध्यापक पदोन्नति का अंतर अभी तक भुगतान नहीं
किया गया है। लेखा अनुभाग द्वारा फार्म 16 प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही आयकर
कटौती प्रति तिमाही 26 पर प्रदर्शित हो रही है।
शिक्षकों का पीएफ पूर्ण करा कर ऑनलाइन किया जाए कई सेवानिवृत्त शिक्षकों
के देयकों का भुगतान नहीं हुआ है और अवकाश तालिका भी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
सभी बिंदुओं पर गंभीर विस्तृत चर्चा के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध
प्रिय सिंह ने सभी बिंदुओं का निस्तारण शीघ्र करने का आश्वासन दिया।
जूनियर विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची
शीघ्र जारी कर दी़ जाएगी और नियमानुसार एनपीआरसीसी पदों पर चयन के संबंध में उन्होंने शीघ्र
निस्तारण की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री संतोष भार्गव, प्रदेश संयुक्त मंत्री
प्रभु नाथ प्रजापति, जिला कोषाध्यक्ष, सतीश कुमार वर्मा, रमिया बेहड़ ब्लॉक
अध्यक्ष, उमेश चैरसिया, मंत्री, ओमप्रकाश, धौराहरा ब्लॉक अध्यक्ष, युवराज शर्मा,
लखीमपुर मंत्री मोहम्मद दाऊदयार, जिला संयुक्त मंत्री मो अबरार अहमद, लखीमपुर
ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर त्रिवेदी, फूलबेहड़ मंत्री हरिओम गुप्ता, नकहा ब्लाक अध्यक्ष
मनोज कुमार वर्मा, नकहा मंत्री अवधेश रस्तोगी, बेहजम ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार
शुक्ल आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।
إرسال تعليق