लखीमपुर-खीरी। थाना खीरी की ओयल पुलिस चैकी क्षेत्र में सीतापुर-लखीमपुर
मार्ग पर एक तेज रफ्तार रोडवेज की अनुबंधित बस मिक्सर से टकरा गई।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में बस चालक समेत लगभग एक दर्जन यात्री
घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला चिकित्सालय
भिजवाया जहां उनका उपचार जारी है जबकि गम्भीर घायल बस चालक की हालत नाजुक बनी हुई
है।
यह बस सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी। इसी बीच गुलरीपुरवा के पास तेज रफ्तार
बस, मिक्सर से भिड़ गई।
घटना की जानकारी पाते ही डीएम शैलेन्द्र सिंह और एसपी राम लाल वर्मा ने
जिला चिकित्सालय पहुचकर घायलो का हाल जाना तथा उनके समुचित इलाज के निर्देश
चिकित्सको को दिए है।
Post a Comment