डीएम ने विजेताओ को किया सम्मानित





लखीमपुर-खीरी। तीसरी ओपेन इण्डिया अंर्तराष्ट्रीय चैम्पियनशिप दिल्ली त्यागराज इण्डोर स्टेडियम में 26 से 28 अप्रैल को ताइक्वांडों फेडरेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित की गई जिससे पूमसे केटेगरी में लखीमपुर के खिलाडियो ने पांच सिल्वर चार कांस्य सहित कुल नौ पदक प्राप्त किये।

गुरूवार को खिलाडियों के लखीमपुर आमगन पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी विजेताओं कोच एस0एम0 आसिफ को सम्मानित किया और खिलाडियों को जिलाधिकारी ने मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया और सभी विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Post a Comment

أحدث أقدم