ट्रक से फंसकर खिचता रहा मजदूर, गम्भीर घायल





पलियाकला-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के पलिया-निघासन रोड पर पड़ने वाले बोझवा के पास चलता रहा ट्रक और रस्सी में बंधा मासूम मजदूर खिंचता रहा जिसको पलिया सीएचसी से लखीमपुर रिफर किया गया।

अशरफ अली (42) पुत्र कल्लू बक्स निवासी बेलाकला, पलिया में मजदूरी करके अपने घर को लौट रहा था। तभी पलिया निघासन रोड पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक के पीछे गिरे रस्सी में अचानक उसकी साइकिल फस जाने के कारण लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर तक पलिया से निघासन रोड पर मजदूर को रगड़ता हुआ चला गया।

कई लोगों ने हाथ देकर ट्रक रुकवाने की कोशिश भी की लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक नहीं रोका गया। तभी लगभग 2 किलोमीटर आगे ट्रक को किसी तरह रुकवाया गया जिसके बाद गरीब मजदूर को पलिया सीएचसी लाया गया जिसके बाद गंभीर हालत देखते हुए उसे लखीमपुर रेफर कर दिया गया।

पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم