लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र मे तीन दिन पूर्व हुए हत्याकाण्ड का
खीरी पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए आरोपियो को जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक राम लाल वर्मा ने बताया कि विगत 12 मई को विजय जायवाल पुत्र
रामशंकर जायसवाल निवासी बंसडिया थाना ईसानगर, अपने घर से सीतापुर जाने के लिए
निकला था लेकिन रास्ते मे आरोपी अनुज मिश्रा पुत्र मुनेश्वर दत्त मिश्र ने अपनी
पत्नी व साथियो के साथ उसका पीछा करके भदफर-लहरपुर मार्ग पर उसे अपहृत कर लिया।
इसके बाद आरोपियो ने विजय को लखीमपुर लाकर पलिया बस अड्डे के पीछे
राधेश्याम होमगार्ड के मकान मे किराये के कमरे मे उस पर तेजाब डालकर उसकी हत्या कर
दी थी। पुलिस ने इस घटना मे संलिप्त अनुज मिश्रा, प्रिया वर्मा, शिवाकांत मिश्रा व
राज गुप्ता को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से मृतक का पर्स, वोटर आईडी कार्ड, पैन
कार्ड, कलाई घडी, 2790 रुपए, मृतक का मोबाइल तथा एक तमंचा 315 बोर मय 2 कारतूस
बरामद किया है।
एसपी खीरी के मुताबिक आरोपी महिला प्रिया के सम्बन्ध मृतक से थे जो इसका
शारीरिक शोषण भी करता था। प्रिया की शादी हो जाने के बाद उसने पति अनुज मिश्र को
इस बारे मे बताकर विजय को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली और फिर साथियो संग
मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Post a Comment