निघासन-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव लोनियन पुरवा में दो दिन पूर्व
राममिलन की हत्या के मामले में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर कई चोटों
के स्थान पाए गए है। पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर
दबिश दी गई है।
क्षेत्र के गांव सुरजी पुरवा निवासी गीता देवी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय
बेटा गांव लोनियन पुरवा स्थित अपनी मौसी मीना देवी के घर जा रहा था। रास्ते में
गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और लात, घूसों से पिटाई करने के बाद जब वह
गिर गया तो उसके ऊपर लाठियों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया।
मामले की जानकारी जब उसकी मां को हुई तो वह उसे लेकर गांव लोनियन पुरवा
पहुंची वहां पर एक प्राइवेट डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मामले
की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए
भेजा था। मृतक की मां गीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने सुरजी पुरवा निवासी जगमोहन,
रमेश और रामाधीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
गीता देवी ने बताया कि एक गांव की एक किशोरी एक माह पहले कहीं चली गई थी।
उसको ले जाने का शक राममिलन पर थाए जिसको लेकर उसकी 15 दिन पहले भी पिटाई आरोपियों
द्वारा की गई थी। लेकिन गांव के लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही किसी तरह से
दोनों पक्षों ने सुलह भी कर लिया था।
निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
Post a Comment