मोहम्मदी-खीरी। व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कोतवाली परिसर में प्रभारी
निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने सभी ज्वैलर्स प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों के साथ एक
बैठक की तथा सुरक्षा को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा की, और उन्हे आवश्यक दिशा
निर्देश दिये।
प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने व्यवसायियों को कहा कि वे अपने
प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगायें, आवश्यकता से अधिक नकदी व
ज्वैलरी न रखें। अधिक मात्रा में कीमती आभूषणों, नकदी का परिवहन के दौरान स्थानीय
पुलिस को सूचित करें।
प्रतिष्ठानों के बाहर उचित स्थाई प्रकाश की व्यवस्था करें, बडे प्रतिष्ठान
सुरक्षा दृष्टि को देखते एक प्राइवेट सुरक्षाकर्मी रखें और अलार्म अनिवार्य रूप से
लगायें। प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर स्थानीय पुलिस के टेलीफोन व मोबाइल नम्बरों
की सूची चस्पा करें और प्रतिष्ठानों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था रखें जिससे
यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी, नरेन्द्र रस्तोगी, कामद
रस्तोगी, रमा गुप्ता, पीयूष रस्तोगी, भरत गुप्ता सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق