तिकुनिया-खीरी। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा
बल की नौंवी वाहिनी द्वारा युद्ध कौशल का अभ्यास एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट
नारायण राम यादव के नेतृत्व में किया गया। इस अभ्यास में आतंकवादियों के हमले से
अपना बचाव करने तथा आतंकवादियों को तत्काल मार गिराने सहित अन्य अभ्यास किए गए।
इस अवसर एसएसबी पोस्ट बरसोला 9 वी वाहिनी के उप
निरीक्षक दीपक उपाध्याय सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे कौशल अभ्यास 26 मई तक जारी
रहेगा। भारत नेपाल सीमा पर स्थिति पिलर संख्या 64 से 104 के मध्य एसएसबी 9 वी
वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट नारायण राम यादव के नेतृत्व में युद्ध कौशल का
अभ्यास तेजी से शुरू किया गया जिसमें जवानों ने अपने ऊपर होने वाले आतंकवादियों के
हमले से बचाव किए जाने का 6 घंटे का कठिन अभ्यास किया।
इसके बाद आतंकवादियों को अपने युद्ध कौशल की बारीकी
तथा होशियारी के साथ मार गिराने का अभ्यास भी किया गया। यहां मौजूद बरसोला पोस्ट
प्रभारी दीपक उपाध्याय ने बताया युद्ध कौशल अभ्यास से जवानों के शारीरिक एवं
मानसिक कुशलता की जांच होती है एवं उनमें होने वाली कमियों को दूर करने का मौका
मिलता है।
अभ्यास करने करने वालों में एसएसबी नौंवी वाहिनी के
जवान एसआई मनोज कुमार, नरेंद्र, मुख्य आरक्षी भरत यादव, मोरे, विकास, सत्येंद्र
पाल मौजूद रहे।
तिकुनियां से संतोष मिश्रा की रिपोर्ट
Post a Comment