लखीमपुर-खीरी। बुधवार को जिले की नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव, लघु एवं
भूगर्भ जल विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 शासन मोनिका एस0
गर्ग ने लखीमपुर पहुंचकर परिवहन विभाग के नव निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीडीओ रवि रंजन, डीडीओ अनिल कुमार
सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन पीके सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। नोडल अधिकारी ने निर्देश
दिये कि निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता और शासन द्वारा निर्माण के लिये आवंटित बजट
के सापेक्ष भवन निर्माण पर व्यय किये गये खर्च का आकलन करा लिया जाय और भवन
निर्माण की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 सीतापुर द्वारा 15 जून
तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।
उन्होनें जनहित में जनता की सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत
नवनिर्मित भवन में परिवहन विभाग को यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु
सम्बन्धित को निर्देश दिये। इसके उपरांत नोडल अधिकारी विकास खण्ड नकहा पहुंची।
जहां उन्होनें मौजूद खण्ड विकास अधिकारी नकहा संतोष कुमार सिंह से उनके विकास खण्ड
में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तारपूर्वक
जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
तद्उपरांत नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड नकहा के ग्राम सकेथू के जागेश्वरी
देवी प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर शासन द्वारा चलाई
जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में एक-एक योजना के संबंध जानकारी हासिल की।
उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ओ0डी0एफ0ए मनरेगा, स्पेशल कम्पोनेंट
प्लान्ट, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, निःशुल्क बोरिंग योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं
के साथ साथ राशन कार्ड आदि के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की और अधिकारियों को
निर्देश दिये।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव,
लघु एवं भूगर्भ जल विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 शासन मोनिका
एस0 गर्ग की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
बैठक आहूत हुयी। बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में
आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण तो हो रहा है किन्तु उसकी गुणवत्ता और अधिक सुधारे
जाने की आवश्यकता है।
इस पर नोडल अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की
संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है अतः शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित
किया जाय। उन्होनें गन्ना मूल्य भुगतान और गन्ना सर्वेक्षण की समीक्षा करते हुए
कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान शीघ्र कराया जाय तथा इस हेतु अतिरिक्त प्रयास किया
जाना अपेक्षित है।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गुलरियाए कुम्भीए अजवापुर तथा ऐरा चीनी
मिलों द्वारा गन्ना सर्वेक्षण नही किया जा रहा है। इस पर नोडल अधिकारी ने
निर्देशित किया कि सर्वेक्षण हेतु शीघ्र अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
बैठक में प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बुद्धप्रिय सिंह नें बताया कि जनपद में परिषदीय विद्यालयों मे नामाकंन गत वर्ष की
तुलना में अधिक हुआ है तथा इसमें माह जुलाई में और अधिक वृद्धि होने की संभावना
है। उन्होनें बताया कि यूनीफार्म की धनराशि विद्यालयों में भेज दी गयी है और पाठ्य
पुस्तकों की आपूर्ति भी प्रारम्भ हो गयी है। नोडल अधिकारी ने बीएसए से पाठ्य
पुस्तकों की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने तथा इसे जुलाई माह तक सुनिश्चित कराने के
निर्देश दिये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि एमएसडीपी
योजनार्न्तगत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में इण्टर कालेजों और सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र फूलबेहड़ का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से दोनो इण्टर
कालेजों का निर्माण हो चुका है। किन्तु बाउण्डीवॉल नही बनी है, जबकि सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र फूलबेहड़ में 70 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। नोडल अधिकारी ने
निर्देशित किया कि जितना निर्माण हो चुका है उनकों संबंधित विभाग द्वारा टेकओवर
किया जाय।
उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मनोज अग्रवाल को निर्देशित किया कि
चिकित्सक चिकित्सालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग
की गहन समीक्षा करते हुए कहा चिकित्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के
निर्देश दिए और कहा कि रोगी और उनके तिमारदारों इधर उधर भटकना न पड़े इसका ध्यान
रखा जाये, सभी औषधियों को चिकित्यालयों से उपलब्ध करवाया जाये।
उन्होनें विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में
विद्युत आपूर्ति सहित खराब ट्रांसफार्मर के परिवर्तन के बारे में जानकारी लेकर
आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता विद्युत ने अवगत कराया कि गत दिनों आंधी
के कारण कई स्थलों पर विद्युत पोल टूट जाने के कारण विद्युत की सुचारू आपूर्ति में
बाधा आयी है। जिसे शीघ्र ही ठीक करा दिया जायेगा।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रमुख सचिवए लघु सिंचाई एवं भूगर्भ
जल विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग उ0प्र0 शासन और जिले की नोडल
अधिकारी श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग के जनपद आगमन पर उनका स्वागत किया और कहा कि आज
की बैठक में उनके द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उनका अक्षरक्षः अनुपालन
सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, सीडीओ रवि रंजन, एडीएम अरूण कुमार
सिंह, सीएमओं डॉ0 मनोज अग्रवाल, राम कृपाल चैधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, सहायक
निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, डीपीआरओ चन्द्रिका प्रसाद,
अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق