तमंचा लहराकर धमकी देने वाले प्रधान गिरफ्तार





लखीमपुर-खीरी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे विद्युत विभाग के कर्मियों को तमंचा लहराकर धमकी देते हुए दिख रहे युवक को थाना भीरा पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार को वाट्सऐप गु्रप पर वायरल हो रहे एक वीडियो मे थाना भीरा के अंतर्गत ग्राम पल्हनापुर के ग्राम प्रधान द्वारा विद्युत कर्मियो से बात करते हुए गाली गलौज व हाथ मे तमंचा लेकर लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस ने आरोपी प्रधान चुन्नी लाल पुत्र राम सहाय को 315 बोर तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ भवानीपुर मोड के पास गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट केे तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। विद्युत विभाग के कर्मचारियो द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم