मोहम्मदी-खीरी। घटते जल स्तर को लेकर राज मिस्त्री मजदूर वेलफेयर एसोसिएशन
लखनऊ मण्डल के तत्वावधान में राज मिस्त्री संघ मोहम्मदी द्वारा एक रैली निकाली
गयी।
रैली की शुरूआत जेपी इंटर कालेज से हुई। रैली में सभी लोग जल बचाओ जीवन
पाओ, जल ही जीवन है, की पट्किा व नारे लगाकर नगर व क्षेत्र के लोगों को जल के घटते
स्तर व पानी का सही उपयोग करने की अपील कर रहे थे।
उसके बाद राज मिस्त्री मजदूर की रैली नगर के मुख्य मार्गो पुतन्नी चैराहा,
रामलीला चैराहा, बरबर रोड पर स्थित अंबेडकर चैराहे से होते हुए पुनः जेपी इंटर
कालेज पर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान अली अहमद, राजेश वर्मा, सुशील रैदास,
रामसनेही, जावेद, नियमतुल्ला, मो0 आरिफ सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق