ईसानगर-खीरी। एडवांटेज ग्रुप की गोविंद शुगर मिल ऐरा क्षेत्र के गन्ना
किसानों का आज मिल बन्द हो जाने के बाद भी बकाया गन्ना भुगतान न होने पर एक बार
किसानों ने फिर आंदोलन की हुंकार भरी।
गन्ना मूल्य भुगतान संघर्ष समिति धौरहरा के बैनर तले आज बृहस्पतिवार को
क्षेत्र के गन्ना किसानों ने गोविंद शुगर मिल के क्षेत्र के किसानों ने पीलीभीत
बस्ती मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रेहुवा में एकत्रित होकर अपने अपने विचार
विमर्श रखे और किसान यूनियन को मजबूत रखने के लिये एक दूसरे ने संकल्प लिया।
मिल बन्द होने के बावजूद भी गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर एकत्रित
किसानों ने बताया कि अगर मिल मालिकों द्वारा 10 दिन के अंदर बकाया भुगतान नही किया
गया तो आगामी 14 मई को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।तथा भुगतान न होने तक मिल
गेट पर आमरण अंनसन किया जाएगा।
इस मौके पर अमरनाथ वर्मा, जगज्योति सिंह, राधेश्याम यादव, सतीश चंद वर्मा,
दिलीप दीक्षित, केके श्रीवास्तव, भरोसे गौतम, राम, प्रधान श्रवण पाठक, रंगीलाल
राजपूत, लल्ला शुक्ला, अरविंद तिवारी, दिनेश पांडे, विनोद वर्मा, मनोज शुक्ला,
रामचंद्र लोध, दिलीप दीक्षित, राधेश्याम यादव
सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
إرسال تعليق