मोहम्मदी-खीरी। तहसील सभागार में नवागत उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा की
अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में
57 शिकायतें दर्ज की गयीं जिसमें 7 का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका।
तहसील सभागार में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 37,
पुलिस की 11, गन्ना विभाग की 3, चकबंदी विभाग, विकास विभाग की 2-2, नगर पंचायत
बरवर की एक शिकायत दर्ज की गई। जिसमें से राजस्व की 6, चकबन्दी विभाग की एक शिकायत
का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार गजानन दुबे, नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा, घनश्याम
भारती, सीओ विजय आनन्द, एसडीओ संजय कुमार, सीएचसी अधीक्षक डाॅ सुरेन्द्र कुमार
सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने लम्बित शिकायतों को गंभीरता
से लेते हुए सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हुए
लम्बित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने की नसीहत दी, और कहा कि लापरवाही किसी भी
हाल में बर्दाश्त नही की जायेगी।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment