30 जून तक फीड होंगे आधार कार्ड





लखीमपुर-खीरी। जिला पूर्ति अधिकारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा राशनकार्डो के मुखिया और परिवार के समस्त सदस्यों के आधार कार्ड फीड किये जाने हेतु 30 जून 2018 तक की समय.सीमा निर्धारित की गई है।

उन्होनें जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों से अपील करते हुए कहा कि वह राशनकार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति सम्बन्धित तहसील स्तरीय आपूर्ति कार्यालय में और जिलाधिकारी द्वारा नामित कर्मचारी के पास एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में जमा कर दें जिससे राशनकार्ड में आधार कार्ड का विवरण त्रुटिरहित 30 जून से पूर्व फीड कराया जा सके।

अन्यथा की स्थिति में आधार कार्ड के अभाव में माह जून 2018 के बाद राशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post