मोहम्मदी-खीरी। भारत सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत कस्बा
जंगबहादुरगंज स्थित केन ग्रोवर्स इंटर कालेज में आगामी 16 व 17 मई को मंडल स्तरीय
डे नाइट वॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
भारत सुपर वालीबाल लीग नाम से यह आयोजन जिला वॉलीवाल संघ लखीमपुर के
सौजन्य से हो रहा है। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी सिंह व लीग संयोजक विनय प्रताप
सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में खेलों को प्रोत्साहन देने के
उद्देश्य से लीग करायी जा रही हैए जिसमें नॉकआउट मुकाबले में कुल आठ टीमें हिस्सा
लेंगी।
लीग का स्पान्सर एशियन पेंट तथा कुछ अन्य नामी कंपनियां कर रही हैं।
टूर्नामेंट में प्रतिभाग की इच्छुक टीमें आयोजन समिति से शीघ्र संपर्क कर ले।
मोहम्मदी से हरविन्दर सिंह की रिपोर्ट
إرسال تعليق