प्रजातंत्र मे जनता की आस्था को बनाये रखें : एल0 वेंकटेश्वर





लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को उ0प्र0 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार मे जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने उपस्थित अधिकारियों का आहवान किया कि हमंे निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता और जन भागीदारी के माध्यम से जनता की प्रजातंत्र मे आस्था को बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ के एक-एक शब्द का अपना महत्व है, उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड और सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों/अधिकारियों की सहायता लेने के भी सुझाव दिया।

उन्होनें कहा कि जिससे मतदाताओं को अपने मत के महत्व की जानकारी हो सके तथा वे अपने मत का प्रयोग करने हेेतु प्रेरित हो सकें। उनकी निर्वाचन प्रक्रिया मे अधिक से अधिक भागीदारी से प्रजातंत्र और अधिक परिपक्व होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी निर्वाचन मंे समय है अतः हम चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व ही समस्त आधारभूत तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने सभी कालेजों मे चुनाव साक्षरता पाठशाला (ई0एल0सी0) स्थापित किये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने मतदाता सूची मे सभी पात्र महिलाओं के नाम अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने के निर्देश दिये। जिससे जेन्डर रेसियो में सुधार आ सके। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि आज की कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा जो निर्देश और सुझाव दिये गये है उनका हम सभी अधिकारी.कर्मचारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी मतदाता जागरूकता और जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 आरके जायसवाल, प्रभारी ईवीएम प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राजीव कुमार श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नन्दराम, चुनाव साक्षरता क्लब हेतु चयनित 20 विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم