पलियाकलां-खीरी। तहसील परिसर में बारिश होने के बावजूद लोक कल्याण मेले का
उद्दघाटन पलिया विधायक रोमी साहनी ने दीप प्रज्वलित कर किया जिसके बाद
उपजिलाधिकारी इन्द्राकान्त द्विवेदी ने विधायक रोमी साहनी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री
कुन्ता अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया।
बताते चले कि बुधवार को तहसील परिसर में
दो दिवसीय लोक कल्याण मेले उद्धघाटन किया गया जिसमे विधायक रोमी साहनी ने
कहा कि सरकार की सारी योजनाओ का लाभ गरीबों तक पहुंचे और उन्होंने मेले में आए हुए
विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह गरीबों के हित में पूर्णतया
कार्य करें जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई गरीब वंचित ना रह सके।
उपजिलाधिकारी इन्द्राकान्त द्विवेदी ने तमाम विभागों में सरकार द्वारा
चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत से बताया। मेले में इक्कीस विभागों
जिसमें शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग, कृषि विभाग,
गन्ना विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस
विभाग, नगर पालिका, फायर विभाग, श्रमिक पंजीयन एवं सेवायोजन विभाग, सौर ऊर्जा,
पंचायत राज, उद्यान विभाग, वन विभाग, पशुपालन, बैंक एलडीएम, आजीविका विकास एवं
स्वयं सहायताए कौशल विकास, कैशलेस सॉफ्टवेयर विभागों के स्टॉल लगाकर के स्टाल लगाए
गए जिसमे उनसे संबंधित अधिकारी ने मेले में आये हुए नागरिकों को विभाग द्वारा दी
जा जनहित योजनाओं के बारे में बताया।
इस मौके पर तहसीलदार भगवानदीन वर्मा, बीडीओ राघवेंद्र तिवारी, खंड शिक्षा
अधिकारी, ओंकार सिंह, सीडीपीओ सुमन सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी जेबी सिंह, पूर्ति
निरीक्षक आनन्द कुमार, भाजपा के दीपक तलवार, आरडी राय, राजीव शुक्ला, विजय गुप्ता,
उदयवीर सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट
إرسال تعليق