प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में खींचा गया जिले के विकास का खाका





लखीमपुर-खीरी। जनपद की प्रभारी मंत्री एवं अध्यक्ष जिला योजना समिति गुलाब देवी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।

बैठक में उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु जनपद का परिव्यय 05 अरब 33 करोड़ 23 लाख निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष कुल 07 अरब 41 करोड़ 17 लाख 43 हजार का परिव्यय सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 मे 05 अरब 03 करोड़ 74 लाख का परिव्यय शासन स्तर से अनुमोदित किया गया था उक्त अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष 31 मार्च 2018 तक जनपद के समस्त विभागों को 04 अरब 05 करोड़ 93 लाख 82 हजार की धनराशि शासन स्तर, जनपद स्तर पर धनराशि अवमुक्त हुयी थी जो कि समस्त विभागों द्वारा उक्त धनराशि का व्यय कर लिया गया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि विकास की दौड़ में हमे अपने जनपद को आगे बढ़ाना है जिले के सभी अधिकारी पूरे उत्साह और मनोयोग से कार्य करे ताकि सभी विकास कार्य तेजी के साथ हो सके आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। परन्तु इन सभी कार्यो को करने के लिए इच्छाशक्ति की आवश्यकता है।

उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि आप सभी जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरे मनायोग से कार्य करे जिससे की हमारा जिला विकास की ओर अग्रसर हो। उन्होने कहा कि समय समय पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि गणों की बैठके आयोजित की जाती रहे जिससे की आपसी विचार विमर्श से विकास कार्यक्रमों को गति दी जा सके।

अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 मे शासन द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद मे समस्त विभागों के परिव्यय जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित किये गये हैं उनमे मुख्यता गन्ना विभाग की चीनी मिल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण सड़को का निर्माण 32 किमी0, लघु एवं सीमान्त कृषकों को निःशुल्क बोरिंग का लक्ष्य 22128, जनपद मे दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए 20 दुग्ध समितियों का पुर्नगठन, राष्ष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना अन्तर्गत 11638 समूहों का गठन तथा मनरेगा यतहत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रमीण रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत 2219588 मानव दिवस, जनपद मे विभिन्न स्थानों पर 795 सोलर स्ट्रीट लाइट, लोक निर्माण विभाग की ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु 110 किमी0 सड़कों का निर्माण, ग्रामीण स्वच्छता के अन्तर्गत स्वच्छ शौचालय, जनपद मे 1,20,000 के लक्ष्य के साथ ही 15840 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास तथा 12394 छात्रों को पूर्व दशम छात्रवृत्ति, 20500 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, 1800 शारीरिक एवं मानसिक विकलांग व्यक्तियों को पेंशन एवं जनपद मे 53,806 निराश्रित विधवाओं को विधवा पेंशन हेतु धनराशि प्रस्तावित की गयी है, जिसे सदन द्वारा सम्मयक विचारों उपरान्त अनुमोदित किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि जनपद मे मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना फसली ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत जनपद के 110217 कृषकों को ऋण माफी के अन्तर्गत 73095 लाख रू0 का ऋण माफ कर प्रमाण.पत्र प्रदान किये गये है। बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री ने अपने अमूल्य समय से समय निकालकर हम सबके बीच आकर जो सुझाव दिए है मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं हम सब उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेगे और शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के विकास कार्यक्रमों को अच्छी गति देने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक मे जो निर्देश दिए गये हैं उनका अनुपालन सभी अधिकारी अक्षरशः करेंगे। उन्होने बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेन्द्र सिंह, सांसद अजय मिश्र टेनी, एम0एल0सी0 शशांक यादव, विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, बाला प्रसाद अवस्थी, अरविन्द गिरि, जिला पंचायत सदस्य समेत जनप्रतिनिधिगण और उनके प्रतिनिधियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم