सयुस महासचिव ने आयोजित किया नेत्र शिविर





निघासन-खीरी। नूर ए मोहम्मद इस्लामिया पब्लिक स्कूल राम नगर बगहा विकास खण्ड रमियाबेहड़ में शाहनवाज खान सयुस महासचिव निघासन द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे आँख के रोगों का का इलाज नेत्र विशेषज्ञ द्वारा मुफ्त किया गया।
   
बताते चले उक्त नेत्र शिविर में 340 मरीजो का रजिस्ट्रेशन किया गया, सीतापुर आँख अस्पताल के कुशल नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँख के रोगों का इलाज किया गया जिसमे लेंस का प्रत्यारोपण  (आईओएल) के 90 मरीजो को भर्ती किया गया। जिनको अस्पताल की बस द्वारा निःशुल्क ले जाया गया।

जिन मरीजो को आपरेशन के लिए ले जाया गया उन्हें बाद में गाँव तक छोड़ा जाएगा। बाकी मरीज अपनी सुविधानुसार अस्पताल की मुख्य शाखा में 7 दिन के अंदर पहुँच कर मुफ्त ऑपरेशन करा सकते हैं। कैंप में अजय यादव, राम किशोर शुक्ला, मोहम्मद रियाज गाजी, बिनोद, छंगा खान, भुगयीं महराज, समेत अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

सिंगाही से मसरुर खान की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم