डीएम-एसपी ने किया नवनिर्मित सभागार का उदघाटन




पलियाकलां-खीरी। भीरा थाना परिसर में बने नवनिर्मित सभागार का डीएम और एसपी ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। एसओ संदीप सिंह की पहल पर इलाके के संभ्रान्त लोगों के सहयोग से बना ये मीटिंग हाल में आधुनिक रूप से साज सज्जा की गई है। सोमवार देर शाम को इस हाल को जनता के लिए समर्पित कर दिया गया।

भीरा थाना में आगुंतकों के आने पर उन्हें बैठने एवं किसी मीटिंग के लिये कोई हाल नही था। एसओ संदीप सिंह ने क्षेत्र के लोगों से एक हाल बनाने की परिकल्पना प्रस्तुत की जिस पर वनबीट हॉस्पिटल के चैयरमैन बहादुर सिंह, गुलरिया चीनी मिल के अधिशाषी अधिकारी निर्मल कुमार अग्रवाल समेत भीरा के मोहन मित्तल, विजेंद्र जैन, हरबंश सिंह, सौरभ अग्रवाल समेत तमाम लोगों ने सहयोग किया।

सोमवार देर शाम को भीरा थाना पहुचे डीएम खीरी शैलेन्द्र सिंह, एसपी एस0 चनप्पा, एडिसनल एसपी घनश्याम चैरसिया और प्रशांत वर्मा, गोला सीओ अभिषेक प्रताप सिंह, पलिया सीओ पीके यादव, गढ़ैया प्रधान पुत्र शिवराज सिंह, निखिल अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, काके अलावा क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पलियाकलां से नवीन अग्रवाल की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم