पुलिस ने वारंटियो को पकड़कर भेजा जेल





ईसानगर-खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के भौव्वापुर गाँव निवासी एक व्यक्ति जो दहेज हत्या में वांछित चल रहा था, को पुलिस ने पकडा है इसके अलावा एसपी के आदेश पर चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत अलग अलग जगहो से छः अन्य को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है।

कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि भौव्वापुर गाँव में दहेज के लिए की गयी विवाहिता के हत्या के मामले में वाछित चल रहे सरोज पुत्र रमाकान्त तिवारी निवासी भौवा खुर्द गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इसके अलावा वारंटी भगौती पुत्र चक्कर निवासी पिपरिया, मैकू पुत्र दुलारे निवासी रसूलपुर, सोबरन पुत्र टुन्ने, वलभद्र पुत्र शिवप्रसाद, रमेश पुत्र रामऔतार निवासी मनिहार वार्ड, रामऔतार पुत्र ईश्वरदीन निवासी कस्बा धौरहरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم