किसानो की समस्याये जानने मिल पहुचे अधिकारी




ईसानगर-खीरी। ईसानगर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित गोविंद शुगर मिल मे गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों की दुर्दशा को देखकर आज रात 12ः30 बजे जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल एवं उनके साथ लखीमपुर से आए हुए अमित पांडे लखीमपुर, राम सिंह अर्ली खाना सचिव, मुनेंद्र यादव लखीमपुर सचिव तथा खमरिया सचिव यादव, सीडियो खमरिया एवं चैकी इंचार्ज खमरिया दिनेश सिंह ने यार्ड में घूम घूम कर किसानों की पर्चियों का जायजा लिया तथा उनकी समस्याओं को भी जाना।

इस दौरान किसानों की पर्चियों में अनियमितताएं बरतने पर जिला गन्ना अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और किसानों को आश्वासन दिया कि सुबह मिल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post