खाना बनाते समय लगी आग, दो घर जलकर हुए राख





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर क्षेत्र में भोजन बनाते समय लगी आग में दो घर जलकर राख हो गए वहीं घरों में मौजूद नकदी समेत लाखों का सामान जल गया।

थाना ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लौकाही मल्लापुर मजरा खजुहा में इस्माइल के घर भोजन बनाते समय अचानक आग लग गई। भीषण आग में देखते देखते इस्माइल के साथ साथ शहीद का भी घर जल गया।

इस दौरान आज बुझाने के लिए ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया जो किन्हीं कारणों से मौके पर नहीं पहुँच सकी। जिसके बाद ग्रामवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने के नुकसान के आंकलन के लिए जब ग्राम प्रधान  श्रवण पाठक ने हल्का लेखपाल को फोन किया तो उसने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। प्रधान श्रवण पाठक ने स्वयं घर जले पीड़ितों की आर्थिक मदद की व राशन उपलब्ध करवाया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم