ईसानगर-खीरी। सर्वशिक्षा अभियान के तहद ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के प्राथमिक
विद्यालय मिश्रगांव जमदरी में बच्चों व अध्यापकों द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई।
जिसमें बच्चों के साथ साथ समस्त अध्यापको ने गांवो में जाकर समस्त अभिवावकों से
अनुरोध किया कि आप सब अपने बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करवाएं व नियमित रूप से
विद्यालय भेजे जिससे हमारे बच्चे शिक्षित हो और देश का नाम रोशन करें।
समस्त अध्यापकों ने अभिवावकों से संकल्प करवाया कि हम सभी लोग अपने अपने
आस पास के बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित कर उनका सहयोग करे। इस मौके पर
मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक से संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता बाजपेई के साथ साथ
ग्राम प्रधान रामवती, काशीराम, इंचार्ज अध्यापक अश्वनी चैधरी, प्रबंध समिति
अध्यक्ष चंद्रमोहन, सहायक अध्यापक संजय शर्मा, वीरेंदर सिंह, श्री पाल, लतीफ अहमद
मौजूद रहे।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment