लोक कल्याण मेला और प्रदर्शनी का हुआ आगाज





लखीमपुर-खीरी। बुधवार को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला और प्रदर्शनी का आगाज हुआ। जिसका शुभारम्भ खीरी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सांसद अजय मिश्र टेनी, विशिष्ट अतिथि विधायक सदर योगेश वर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी डा0 एस0 चन्नप्पा, सीडीओ अमित सिंह बसंल उपस्थित रहे। इसके उपरांत परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

इस मौके पर सांसद अजय मिश्र टेनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने जनहित के लिए तमाम योजनाओं को बनाया और उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कियान्वित कराकर लोगों को उसका लाभ पहुंचाया। प्रदेश के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मिशन इन्द्रधनुष योजना सहित तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन कर लोगों का इसका लाभ सभी पात्रों को पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए बड़ी.बड़ी योजनाएं बनाकर उन्हें क्रियान्वित किया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि उज्जवला गैस वितरित करने में उत्तर प्रदेश में जनपद लखीमपुर प्रथम स्थान पर रहा है। यहां दो लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया गया। यह जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होनें कहा कि पूरे देश में छह मानकों को तय करते हुए एक सर्वे किया गया जिसमें योजनाओं में तेजी से काम करने वाले में प्रदेश में 20 जिलों में लखीमपुर जनपद का भी नाम शामिल है। यह संभव तभी हो सका है जब हमारे अधिकारियों ने पूरी लगन और ईमानदारी के साथ योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया। उन्होनें विद्युत कनेक्शन को हर गरीब के घर तक पहंुचाने की योजना के बारे में विस्तारर्पूक जानकारी दी।

उन्होनें कहा कि हर घर में पक्की छत होए हर व्यक्ति पक्के मकान में रहेए हर परिवार में शौचालय होए हर घर में बिजली का कनेक्शन होए सबके पास गैस कनेक्शन होए सबके हाथ में रोजगार होए जेब में पैसा हो ऐसी सारी व्यवस्थाओं के साथ हम लोग सामाजिक सहायता की योजनाओं को गंभीरता से चला रहे है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक साल नई मिसाल अन्र्तगत जनपदीय और तहसील स्तर पर लोक कल्याण मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में आज जिला स्तर पर यह भव्य लोक कल्याण मेला और प्रदर्शनी लगाई गयी है।

सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की विकास योजनाओं का पूरा लाभ मिलेए जिससे उसके जीवन स्तर में सुधार आ सके। इसके लिए मेलों में विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जनकल्याणकारी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे लोक कल्याण मेला और प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिलेए जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सके।

इस दौरान धरोहर सांस्कृतिक दल के प्रमुख उमेश तिवारी ने अपने साथी कलाकारों के साथ सरकारी योजनाओं पर आधारित नाटकों का मंचन किया। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुबे ने किया।

इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री ब्रज भूषण, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्र, अम्बरीश कुमार, विनीत मनार, पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पीओ नेडा अतुल जैन, डीएसओ डीएन श्रीवास्तव, जिला रोजगार सहायता अधिकारी रत्नेश चंद्र, उपजिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार सिंह, सहित तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

इसी क्रम में तहसील पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ और सदर तहसील में भी लोक कल्याण मेले का आयोजन नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारियों के कुशल निर्देशन में आयोजित हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post