लखीमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया एक इनामी बदमाश, दो फरार





लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चनप्पा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई थाना कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच की टीम को आज मुखबिर ने सूचना दी कि शातिर अपराधी सेठ घाट मंदिर के निकट बाग में एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिसके बाद उक्त पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की घेराबंदी की गई।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी मालक उर्फ राजू पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम पहाड़ा वेहड़ा थाना खीरी को उक्त बाग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मालक उर्फ राजू द्वारा वर्ष 2015 मे कस्बा खीरी बाजार में सरेआम अदब नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिस पर थाना खीरी में धारा 302 का मुकदमा दर्ज था जो घटना अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ द्वारा रुपये 30000 का इनाम घोषित किया गया था।

आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस व 2खोखा कारतूस एक हीरो हांडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार अपराधी पर कोतवाली सदर में भी धारा 307 व 325 के मुकदमे दर्ज हैं।

ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक शिव कुमार, अजय सिंह, कां0 शराफत अली, अजीत यादव, परीक्षित चैरसिया, अजीत सिंह, आशीष सिंह चैहान, अनिल कुमार तिवारी, अजय कुमार, धीरेंद्र गिरी, सुनील कुमार, सहित कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच की पुलिस शामिल रही।

लखीमपुर से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post