बाइक और ट्रैक्टर ट्राली मे हुयी भिड़न्त, एक घायल





ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर के रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग के शारदा पुल के पास लखीमपुर से आ रहे बाइक सवार की गन्ने की मई भरकर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली में भिड़न्त हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची खमरिया पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

चैकी क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती मार्ग पर स्थित शारदा पुल के समीप कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के परौरी निवासी लीलाधर पुत्र रामहर्ष अपनी बाइक से लखीमपुर से घर आ रहे थे कि तभी अचानक गन्ने की मई भरकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गई जिसमें लीलाधर गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चैकी इंचार्ज इंस्पेक्टर फूलचन्द ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم