ईसानगर-खीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर में बीती रात बरात से वापस आ रहे युवकों
की बाइक ट्राली के पीछे टकरा गई जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो
युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
कल्लू राम पुत्र राममित्र, पुनीत पुत्र रामेश्वर व अमित पुत्र रामनरेश
निवासी ऊँचगांव महतवपुरवा जो कि खड़वामीतमऊ से बारात कर वापस आ रहे थे। परसिया रोड
सन्तोषी माता के पास एक ट्रैक्टर के पीछे से टकरा गए जिसमे कल्लूराम (18) पुत्र
राम मित्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे मे दो साथी पूर्ण रूप से घायल हो गए जिनको लखीमपुर जिला अस्पताल
के लिए रेफर किया गया। घटना की सूचना पर खमरिया व ईसानगर पुलिस ने मौके पर पहुंच
कर दोनो वाहनों को अपने कब्जे में लिया और शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
إرسال تعليق