बाइको की भिड़न्त मे एक की मौत, तीन घायल





निघासन-खीरी। पलिया निघासन स्टेट हाइवे पर बाइक की आमने. सामने भिड़त में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे मे कैशियर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पलिया थाना क्षेत्र के मंझगई निवासी 42 वर्षीय उपेंद्र सिंह कस्बा स्थित जिला सहकारी बैंक में कैशियर हैं। गुरूवार को वह हेलमेट लगाकर बाइक से बैंक आ रहे थे। इसी बीच पलिया थाने के नौगवां निवासी 32 वर्षीय धर्मेंद्र अपने बड़े भाई 35 वर्षीय जयपाल को लेकर थाना क्षेत्र के गांव परागी पुरवा में अपनी रिस्तेदारी में तिलक समारोह में आया था।

सुबह वह दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर जाने के लिए रवाना हुए। लुधौरी स्थित तिरूपति बालाजी शुगर इंडस्ट्रीज के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोनों बाइकों की आपस में भिडंत हो गई जिससे उपेंद्र पाल सिंह और जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।

निघासन से विनोद गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post