ईसानगर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में साइकिल से गेहूं की
पिसाई करवाकर वापस घर को जा रहा 15 वर्षीय बालक अनियंत्रित होकर खेत मे लगे कटीले
तारों पर गिर गया जिससे उसकी गर्दन कट गई, पास से गुजर रहे गांव के ही एक व्यक्ति
ने उसको आनन फानन में कस्बा खमरिया में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम मटेरिया निवासी रामदत्त राजपूत का 15 वर्षीय पुत्र
रामप्रसाद अपने घर से गेहूं पिसाने के लिए साइकिल से सन्तोषी माता मंदिर गया था
वहां से वापस आते समय साइकिल की ब्रेक फेल हो गई जिससे अनियंत्रित होकर वह खेत मे
लगे कटीले तारों पर गिर गया जिससे एक तार उसके गले मे घुस गया अचानक तार घुसने से
वह वहीं पर बेहोशी की स्थित में पहुँच गया।
तब तक उसी रास्ते से जा रहे गांव के ही रामलखन ने उसको देख लिया जिन्होंने
उसको कस्बा खमरिया में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज
जारी है।
ईसानगर से एकलव्य पाठक की रिपोर्ट
Post a Comment